Thursday, May 3, 2018

मंत्री ने बांटा दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर


दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से गुरुवार को शास्त्री घाट वरुणापुल पर कृत्रिम अंग निर्माण एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन विभाग ओमप्रकाश राजभर ने दिव्यांगों को उपकरण का वितरण किया। दिव्यांग बच्चों की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच विभाग की ओर से 100 ट्राइसाइकिल, 21 व्हील चेयर, 14 कान की मशीन, दस छड़ी, 10 बैसाखी, 21 एमआर किट का वितरण किया गया। विभाग की ओर से इस मौके पर कृत्रिम अंग निर्माण के लिए मोबाइल वर्कशाप स्टाल भी लगाया था जहां 35 दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर प्रदान किया गया। दिव्यांगों को इस मौके पर यूनिक डिसेबिलिटी पहचान पत्र का भी वितरण किया गया। कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांगों को जागरूक करने के साथ ही विभाग ने आनलाइन पंजीकरण स्टाल भी लगाया था। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गौरांग राठी, रणजीत सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश मिश्र समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
 पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को सर्किट हाउस में मंडल और जिला कमेटी की बैठक की। बैठक में शराब बंदी के समर्थन में 16 मई को कचहरी स्थित आंबेडकर पार्क में एक दिवसीय उपवास का निर्णय लिया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक मतदाताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने को कहा। बैठक में दो हजार से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि शशिप्रताप सिंह, विधायक कैलाशनाथ सोनकर, रमेश राजभर, राजेश यादव, बिनोद सिंह, नित्यानंद पांडेय, चंदन विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।